100 करोड़ क्‍लब में शामिल हुए इमरान हाशमी

0
dcfrewdsxse

हाल ही में रिलीज तेलुगु फिल्‍म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (2025) इमरान हाशमी के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। एक लंबे समय से नाकामी का दंश झेल रहे इमरान हाशमी ने इस फिल्म के साथ जबर्दस्‍त वापसी की है।

कभी सीरियल किसर के नाम से मशहूर रहे एक्‍टर इमरान हाशमी बीते दो दशकों से फिल्मी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस दौरान वे 40 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं हैं लेकिन पिछला वक्‍त उनके लिए कुछ ठीक साबित नहीं हो रहा था।   

यदि इमरान के करियर पर नजर डाली जाए तो अब तक उनकी कोई भी फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी थी लेकिन फिल्‍म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (2025) इमरान हाशमी के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है।

हालांकि इमरान हाशमी की फिल्‍म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (2025)  के पहले फिल्‍म ‘द डर्टी पिक्चर’ (80 करोड़), ‘बादशाहो’ (78.1 करोड़), ‘राज 3’ (70.07 करोड़), ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ (55.47 करोड़) और ‘मर्डर 2’ (47.90 करोड़) का कारोबार किया और ये उनकी टॉप 5 हाईएस्ट कमाई वाली फिल्में हैं। 

साल 2011 में आई फिल्‍म ‘द डर्टी पिक्चर’ में इमरान हाशमी के साथ विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह थे। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क की जीवन पर आधारित इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था।

साल 2017 में रिलीज इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ ने थिएटर्स में काफी अच्‍छा बिजनेस  किया था। फिल्‍म में इमरान हाशमी के खास अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था।

हॉरर फिल्मों के लिए मशरहूर डायरेक्‍टर विक्रम भट्ट की  फिल्म ‘राज 3’ (2012) में इमरान हाशमी और बिपाशा बसु के बीच कई जबर्दस्‍त इंटीमेट सीन्स थे।  फैंस ने फिल्‍म को खूब पसंद किया था।   

अंडरवर्ल्ड क्राइम पर बेस्‍ड बालाजी मोशन के बैनर तले बनी फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ (2010) में इमरान हाशमी के अलावा फिल्म में अजय देवगन, प्राची देसाई, रणदीप हुड्डा समेत कई कलाकर थे। फिल्‍म को ऑडियंस का जबर्दस्‍त रिस्‍पॉंस मिला था।   

इमरान हाशमी की हाईएस्ट ग्रौसिंग फिल्म्स की लिस्ट में फिल्‍म ‘मर्डर 2’ (2011) का नाम शामिल है। इस फिल्‍म में हमेशा की तरह ही इमरान हाशमी ने अपने स्क्रीन प्रेजेंस और चार्म का जबर्दस्‍त जलवा बिखेरते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था।

लेकिन इमरान हाशमी की फिल्‍म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (2025) ने सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड डंका बजाया है। ट्रेड रिपोर्टस के मुताबिक, सुजीत के डायरेक्शन में 250 करोड़ रुपये के बजट में तैयार इस फिल्म ने पहले ही दिन 154 करोड़ रुपये का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।   

इस तरह 22 साल के करियर में दे कॉल हिम ओजी इमरान हाशमी की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इस तेलुगु फिल्म के जरिए इमरान हाशमी ने न केवल साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा बल्कि पवन कल्याण संग उनकी जोड़ी को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *