निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण योजना लोकतंत्र के लिए खतरा : केरल के मुख्यमंत्री विजयन

0
rredrdx

तिरुवनंतपुरम, 28 अक्तूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के केरल सहित कुछ अन्य राज्यों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के निर्णय की कड़ी आलोचना की और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर चुनौती बताया।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि आयोग की इस पहल से उसकी मंशा को लेकर संदेह पैदा होता है और यह चुनावी व्यवस्था पर जनता के भरोसे को कमजोर कर सकती है।

विजयन ने आरोप लगाया कि आयोग मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण के लिए मौजूदा मतदाता सूची के बजाय 2002 से 2004 के बीच की सूचियों को आधार बनाने की तैयारी कर रहा है, जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 का उल्लंघन होगा।

उन्होंने कहा कि इन कानून में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार का संशोधन मौजूदा सूची को आधार बनाकर ही किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि राज्य निर्वाचन अधिकारी पहले ही आयोग को सूचित कर चुके हैं कि केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी के बीच विशेष गहन पुनरीक्षण कराना व्यावहारिक नहीं होगा।

विजयन ने कहा, “इन चेतावनियों के बावजूद इस चरण में एसआईआर को आगे बढ़ाना इस कदम के पीछे की मंशा पर संदेह पैदा करता है।”

मुख्यमंत्री का यह बयान निर्वाचन आयोग की इस घोषणा के एक दिन बाद आया है कि नवंबर से फरवरी के बीच केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *