प्राग, 22 अक्टूबर (एपी) स्लोवाकिया की एक अदालत ने पिछले साल देश के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हत्या करने के उद्देश्य से उन पर गोलीबारी करने के जुर्म में एक बुजुर्ग व्यक्ति को 21 साल जेल की सजा सुनाई है।
आरोपी जुराज सिंटुला (72) ने 15 मई 2024 को फिको पर उस समय गोलीबारी की थी जब प्रधानमंत्री राजधानी ब्रातिस्लावा से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में एक सरकारी बैठक के बाद समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे।
सिंटुला को हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच अधिकारियों के पूछताछ करने पर सिंटुला ने ‘‘आतंकवादी’’ होने के आरोप से इनकार किया।
सिंटुला ने दावा किया कि वह सरकारी नीतियों से असहमत था और इसी कारण उसने प्रधानमंत्री पर गोलीबारी की।
मामले में फैसला सुनाने वाले तीन न्यायाधीशों के पैनल के प्रमुख इगोर क्रालिक ने कहा, ‘‘प्रतिवादी ने किसी आम नागरिक पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर हमला किया। वह सरकार के ख़िलाफ था, वह लोगों को सरकार गिराने के लिए उकसा रहा था।’’
सुनवाई के बाद पैनल ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि सिंटुला की उम्र को देखते हुए और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने के कारण उसे आजीवन कारावास की सजा नहीं दी गई।