डीमार्ट के राधाकिशन दमानी ने आईपीओ से पहले लेंसकार्ट में किया 90 करोड़ रुपये का निवेश

0
sxde3dsxq

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के संस्थापक एवं निवेशक राधाकिशन दमानी ने आईपीओ पूर्व वित्त पोषण चक्र में आंखों की देखभाल से जुड़े उत्पाद बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस में करीब 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मामले से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लेंसकार्ट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले यह निवेश किया गया है। आईपीओ के अभिदान के लिए अगले सप्ताह खुलने की उम्मीद है।

आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, कंपनी नए इक्विटी शेयर जारी करके 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा प्रवर्तक एवं निवेशक 13.22 करोड़ शेयर बेचेंगे।

लेंसकार्ट की स्थापना 2008 में की गई। 2010 में एक ऑनलाइन आईवियर मंच के रूप में इसने शुरुआत की और 2013 में नयी दिल्ली में अपना पहला बिक्री केंद्र खोला। पिछले कुछ वर्षों में इसने आईवियर श्रेणी में देश के सबसे प्रमुख उपभोक्ता ब्रांड में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *