तमिलनाडु में भारी बारिश के बावजूद हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही दीपावली

deepavali-1666585199

चेन्नई, 20 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में सोमवार को भारी बारिश के बावजूद दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

लोग सुबह जल्दी उठे, नये कपड़े पहने और पटाखे फोड़े। तमिलनाडु सरकार ने 2018 के उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा है कि लोग सुबह छह से सात बजे और शाम सात से आठ बजे के बीच पटाखे फोड़ सकते हैं।

सरकार ने यह भी कहा कि अस्पताल जैसी जगहों पर पटाखे फोड़ने से बचना चाहिए। इसके अलावा, झोपड़ियों और अन्य जगहों के पास भी पटाखे नहीं फोड़े जाने चाहिए, जहां आसानी से आग लग सकती है।

राज्यपाल आरएन रवि और अन्नाद्रमुक महासचिव के पलानीस्वामी ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।