उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने टनल रोड परियोजना का विरोध करने पर तेजस्वी सूर्या की आलोचना की

0
tejasvi-surya-dk-shivakumar-171120868-16x9_0

बेंगलुरु, 25 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को टनल रोड परियोजना का विरोध करने पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की आलोचना की।

उन्होंने बेंगलुरु में यातायात समस्या को कम करने में तेजस्वी सूर्या और उनकी पार्टी के योगदान के बारे में जानना चाहा।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कोई भी (सुरंग मार्ग) का विरोध करे। मुझे इसकी जरा भी परवाह नहीं है। मैं जानता हूं कि उन्होंने (भाजपा ने) एक जनहित याचिका दायर की है। वे नहीं चाहते कि सरकार अच्छे काम करे और उसकी अच्छी छवि बने।”

इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कि भाजपा सुरंग मार्ग परियोजना का विरोध क्यों कर रही है, शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार कोई भूमि अधिग्रहण नहीं कर रही है, बल्कि क्राइस्ट कॉलेज या विश्वविद्यालय के पास केवल थोड़ी सी जमीन का उपयोग कर रही है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वैकल्पिक समाधान के विचार के प्रति भी उनका खुला रुख है।

ऐतिहासिक लालबाग को नष्ट किए जाने की आशंका को दूर करने के लिए शिवकुमार ने कहा कि लालबाग को कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि यह मार्ग वहां भूमिगत होगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “यह (सुरंग मार्ग) अंदर जाएगी। एक तरफ, हम अस्थायी रूप से जमीन के एक हिस्से का उपयोग करेंगे। (परियोजना पूरी होने के बाद) हम इसे फिर से पार्क में बदल देंगे। हमें इसे अंदर खोदना होगा। यह काम बाहर नहीं किया जा सकता।”

शिवकुमार ने कहा कि वह कभी भी तेजस्वी सूर्या के आगे नहीं झुकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकाल में कोई अच्छा काम नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, “तेजस्वी सूर्या खाली संदूक की तरह हैं।”

सूर्या के इस बयान पर कि यह सड़क केवल अमीर लोगों के लिए है, शिवकुमार ने कहा, “हां, यह अमीरों के लिए है, जिनके पास पैसा है।” उन्होंने तेजस्वी सूर्या से बेंगलुरु के यातायात को सुगम बनाने के लिए एक कार्ययोजना की भी मांग की।

शिवकुमार ने पूछा, “उन्हें हमें एक कार्ययोजना बतानी चाहिए। बेंगलुरु के लिए उनकी क्या कार्ययोजना है?” उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद होने के बावजूद, सूर्या कर्नाटक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 10 रुपये भी स्वीकृत नहीं करवा पाए।

उन्होंने आरोप लगाया, “उन्होंने सांसद निधि (एमपीलैड) का क्या किया? जब उनकी पार्टी की सरकार थी, तब उनकी कार्ययोजना क्या थी? वे यातायात की समस्या का समाधान क्यों नहीं कर पाए? वे कचरा प्रबंधन के लिए निविदा क्यों नहीं निकाल पाए? वे सड़कें चौड़ी क्यों नहीं कर पाए, फ्लाईओवर क्यों नहीं बना पाए? वे कुछ नहीं कर सके।”

बेंगलुरु में खतरनाक तरीके से लटके तारों की ओर इशारा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सूर्या से पूछा, “वे (भाजपा) इन्हें हटा क्यों नहीं पाए? उन्होंने माफियाओं से हाथ मिला लिया और बेंगलुरु को बर्बाद कर दिया। उनकी वजह से कर्नाटक बर्बाद हो गया, इसलिए लोगों ने हमें 140 सीट (224 सदस्यीय विधानसभा में) दीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *