नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को कहा कि भीड़भाड़ कम करने के लिए यहां राजेंद्र प्रसाद रोड पर एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) शिव केशरी सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जसवंत सिंह गोलचक्कर से राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ रोड के गोलचक्कर की ओर सड़क पर सभी प्रकार के मोटर वाहनों के लिए केवल एक दिशा में यातायात की अनुमति होगी।
दिल्ली सड़क एवं पथ पर वाहन एवं अन्य यातायात नियंत्रण विनियम, 1980 के विनियम 21 के अंतर्गत जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है तथा अगली सूचना तक लागू रहेगा।
डीसीपी ने कहा, ‘‘यह निर्णय भारी यातायात के कारण सड़क उपयोगकर्ताओं को होने वाली परेशानी और असुविधा को देखते हुए लिया गया है। संबंधित सड़क स्वामित्व एजेंसियों को वाहन चालकों को सूचित करने और मार्गदर्शन करने के लिए अनिवार्य साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।’’