नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार, शहर को देश की “रचनात्मक राजधानी” बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और लाखों दर्शकों की क्षमता वाले वृहद आयोजन स्थलों के विकास की योजना पर काम जारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले 70 दिनों में, 30 प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे।
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट और गायक एकॉन अगले कुछ महीनों में दिल्ली में प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के दिसंबर में दिल्ली दौरे को लेकर बातचीत चल रही है।
गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार दिल्ली को “रचनात्मक राजधानी” और “आयोजनों के अनुकूल शहर” बनाने को लेकर काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “हम विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले कार्यक्रम स्थल विकसित करेंगे, जिनकी क्षमता लाखों दर्शकों की होगी। लाइव मनोरंजन उद्योग में दिल्ली की हिस्सेदारी 2,000 से 3,000 करोड़ रुपये की है।”
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि भारत आने वाला कोई भी विदेशी दिल्ली भी आए। हम आयोजनकर्ताओं को आयोजन से जुड़ी सामग्री, बुनियादी ढांचा और सुरक्षा प्रदान करेंगे।”