अमनजोत के साथ साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रही: दीप्ति

0
vfg3ewqsaz

गुवाहाटी, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के वर्षा से प्रभावित पहले मैच में मंगलवार को यहां डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत श्रीलंका के खिलाफ 59 रन की जीत के बाद कहा कि अमनजोत कौर के साथ उनकी शतकीय साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रही।

भारत दो ओवर में चार विकेट गंवाने के बाद एक समय छह विकेट पर 124 रन बनाकर मुश्किल में था लेकिन अमनजोत (57 रन, 56 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) और दीप्ति (53 रन, 53 गेंद, तीन चौके) ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके भारत को आठ विकेट पर 269 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। हरलीन देओल (48 रन, 64 गेंद, छह चौके) ने भी उम्दा पारी खेली।

डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत भारत के 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ऑफ स्पिनरों दीप्ति (54 रन पर तीन विकेट) और स्नेह राणा (32 रन पर दो विकेट) तथा बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी (37 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। कप्तान चामरी अटापट्टू 43 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि निलाक्षिका सिल्वा ने 35 रन बनाए।

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई दीप्ति ने कहा कि विकेटों के पतझड़ के बीच अमनजोत के साथ उनकी साझेदारी काफी महत्वपूर्ण साबित हुई।

दीप्ति ने कहा, ‘‘यह (अमनजोत के साथ साझेदारी) टर्निंग प्वाइंट साबित हुई क्योंकि लगातार विकेट गिर रहे थे। मैं एक लंबी साझेदारी करना चाहती थी (और 47-48वें ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहती थी)। हमने जो योजना बनाई थी उसे हमने अंजाम दिया।’’

दीप्ति ने कहा कि इस पारी के दौरान उन पर बिल्कुल भी दबाव नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ऊपर बिल्कुल भी दबाव नहीं था क्योंकि मुझे इस तरह की पारियों और परिस्थितियों की आदत है। मैंने पहले भी इस तरह की पारी खेली है और अमनजोत के साथ वह साझेदारी महत्वपूर्ण थी। मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेती हूं।’’

अपनी गेंदबाजी के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की पिच पर मुझे अपनी स्टॉक गेंदों पर विश्वास है और मैं अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए स्टंप पर गेंदबाजी करने की कोशिश करती हूं। पहला मैच हमेशा माहौल बनाता है और इस मैच से कई सकारात्मक बातें सामने आईं और उम्मीद है कि बाकी टूर्नामेंट में भी हम इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे और इसी तरह जीतते रहेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *