दीपिंदर गोयल स्वास्थ्य उद्यम ‘कंटिन्यू रिसर्च’ में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे

0
cfvgrst43wqa

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) जोमैटो एवं ब्लिंकिट मंचों की संचालक कंपनी इटर्नल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने उद्यम ‘कंटिन्यू रिसर्च’ के विस्तार के लिए 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में ‘कंटिन्यू रिसर्च’ के मकसद के बारे में बताया। इसे उन्होंने दो साल पहले इंसानों के उम्रदराज होने और जीव विज्ञान में मौलिक शोध को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था।

उन्होंने कहा, ”हम कंटिन्यू रिसर्च का विस्तार कर रहे हैं और इसमें 2.5 करोड़ डॉलर का कोष (पूरी तरह से व्यक्तिगत रूप से समर्थित) डाल रहे हैं। यह दुनिया भर के शोधकर्ताओं का समर्थन करने के लिए है जो सरल प्रश्न पूछने का साहस रखते हैं।”

उन्होंने कहा कि कंटिन्यू रिसर्च का लक्ष्य स्वस्थ मानवीय गतिविधि को इतने लंबे समय तक जारी रखना है कि इंसान अल्पकालिक निर्णय लेना बंद कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *