राष्ट्रमंडल चैंपियन अजय बाबू विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप के पुरुष 79 किग्रा वर्ग में 16वें स्थान पर

0
zswe3ewdsx

फोर्डे (नॉर्वे), सात अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रमंडल चैंपियन भारोत्तोलक अजय बाबू वल्लूरी यहां विश्व चैंपियनशिप में पुरुष 79 किग्रा वर्ग में 16वें स्थान पर रहे जिससे मीराबाई चानू के 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक के बाद भारतीय खिलाड़ी प्रभावित करने में नाकाम रहे।

बीस साल के अजय ने कुल 323 किग्रा (146 किग्रा स्नैच और 177 किग्रा क्लीन एवं जर्क) वजन उठाया और सोमवार को 39 प्रतिभागियों के बीच 16वां स्थान हासिल किया।

उन्होंने अगस्त में अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में उठाए कुल 335 किग्रा (152 किग्रा और 183 किग्रा) वजन से 12 किग्रा वजन कम उठाया। उन्होंने अहमदाबाद में जीत की बदौलत अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया था।

इंडोनेशिया के रिज्की जुनैनसियाह ने क्लीन एवं जर्क में रिकॉर्ड 204 किग्रा और स्नैच में 162 किग्रा के साथ कुल 361 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 73 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

उत्तर कोरिया के री चोंग सोंग ने कुल 360 किग्रा (163 किग्रा और 197 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता जबकि मिस्र के मोहम्मद यूनिस (162 किग्रा और 198 किग्रा) ने भी इतना ही वजन उठाकर काउंटबैक में कांस्य पदक हासिल किया।

रविवार को भारत के अजीत नारायण और सेरम निरुपमा देवी क्रमश: पुरुष 71 किग्रा और महिला 63 किग्रा वर्ग में समान नौवें स्थान पर रहे थे। अजीत ने कुल 320 किग्रा (145 किग्रा और 175 किग्रा) जबकि निरुपमा देवी ने कुल 216 किग्रा (93 किग्रा और 123 किग्रा) वजन उठाया।

पूर्व चैंपियन मीराबाई ने प्रतियोगिता के पहले दिन महिला 48 किग्रा वर्ग में कुल 199 किग्रा (84 किग्रा स्नैच और 115 किग्रा क्लीव एवं जर्क) वजन उठाकर रजत पदक जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *