बीजिंग, 24 अक्टूबर (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण वार्ता होने की उम्मीद है। चीन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले ‘व्हाइट हाउस’ ने घोषणा की थी कि ट्रंप 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में शी से मुलाकात करेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के निमंत्रण पर शी चिनफिंग ग्योंगजू में एपेक आर्थिक नेताओं की 32वीं बैठक में भाग लेंगे और 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक राजकीय यात्रा पर रहेंगे।
यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति की मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया की तीन एशियाई देशों की यात्रा के अंत में होगी।