गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि आठ घुसपैठियों को राज्य से वापस भेज दिया गया है।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कब और कहां से वापस भेजा गया।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दुनिया में सात अजूबे हैं और आठवां अजूबा अवैध घुसपैठिए हैं जो असम में घुसकर हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने लेखक लुईस कैरोल की प्रसिद्ध किताब ‘एलिस इन वंडरलैंड’ का संदर्भ देते हुए कहा, “हालांकि, अच्छी खबर यह है कि हम इन अजूबों को असम में इधर-उधर भटकने नहीं देंगे। वंडरलैंड के आठ एलिस को पीछे धकेल दिया गया। अलविदा।”
राज्य सरकार बांग्लादेश से आने वाले अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है तथा पड़ोसी देश से लगी अपनी सीमाओं से घुसपैठियों को वापस खदेड़ रही है।