चंद्रबाबू निवेशकों को साझेदारी शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए यूएई की तीन दिवसीय यात्रा पर

0
naidu

अमरावती/हैदराबाद, 22 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की तीन दिवसीय यात्रा बुधवार को शुरू की। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।

इस यात्रा का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना और उद्योगपतियों को 14 से 15 नवंबर को विशाखापत्तनम में होने वाले ‘सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन’ में आमंत्रित करना है।

मुख्यमंत्री बुधवार सुबह अमरावती से हैदराबाद के लिए रवाना हुए और वहां से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए उड़ान भरी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया , ‘‘ मुख्यमंत्री यूएई की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।’’

इसमें कहा गया कि दक्षिणी राज्य इस शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी उद्योगपतियों और विदेशी सरकारी अधिकारियों को आमंत्रित कर रहा है। इसी प्रयास के तहत मुख्यमंत्री कई उद्योगपतियों से मिलने और उन्हें शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित करने हेतु तीन दिवसीय यूएई यात्रा पर गए हैं।

नायडू बुधवार को पांच संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उसके बाद शिखर सम्मेलन के लिए एक रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री दुबई फ्यूचर म्यूजियम भी जाएंगे। 23 अक्टूबर को उनके संयुक्त अरब अमीरात के निवेश मंत्री अलसुवैदी के साथ बीएपीएस मंदिर जाने और एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री की, एडीएनओसी के नासिर अल मुहैरी, जी42 इंटरनेशनल के मंसूर अल मंसूरी, लुलु ग्रुप के यूसुफ अली, अगथिया ग्रुप के सलमीन अलमेरी और बिनेंस के सीएमओ राहेल से मिलने की भी योजना है।

आखिरी दिन वह यास द्वीप के आकर्षण स्थलों जैसे फेरारी वर्ल्ड, यास वॉटरवर्ल्ड, वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड अबू धाबी और सी वर्ल्ड जाएंगे।

मुख्यमंत्री विदेश व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल-जायौदी और अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक आलमरी से भी मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री अपनी यात्रा का समापन एमिरेट्स बिजनेस गोलमेज और आंध्र प्रदेश नॉन-रेजिडेंट तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआरटीएस) द्वारा आयोजित एक ‘तेलुगु डायस्पोरा’ कार्यक्रम में भाग लेकर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *