नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) व्यापार करने को आसान बनाने के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 31 सीमा शुल्क अधिसूचनाओं को एक अधिसूचना में शामिल किया है।
यह अधिसूचना एक नवंबर, 2025 से प्रभावी होगा।
सीबीआईसी ने एक्स पर पोस्ट किया, ”सीबीआईसी ने एक व्यापार सुविधा उपाय के तहत 31 सीमा शुल्क अधिसूचनाओं को एक अधिसूचना में मिला दिया है।”
इसने आगे कहा कि इस कदम से प्रक्रिया को सरल बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और व्यापार करने में आसानी होगी।