
हम अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं,बिना यह जाने कि हमारी त्वचा के लिए वह ठीक भी है या नहीं। जहां किसी ने बताया तो हम बिना सोचे समझे चाहे घरेलू इलाज हो या बाहरी, ब्यूटी प्राडक्टस ,प्रयोग कर लेते हैं। नतीजा जब हमारे मन मुताबिक नहीं होता तो पछताते हैं। इसलिए खूबसूरती को निखारने हेतु जो भी सौंदर्य प्रसाधन खरीदने जाएं,उसकी पूरी जानकारी रखें।
अगर आप अपनी त्वचा के बारे में पूरा नहीं जानती तो किसी प्रफेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से राय ले लें। बिना जानें अगर आप किसी भी सौंदर्य का प्रयोग करेंगी तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में हम यहां बता रहे हैं:-
हेयर कलर करवाना हो तो
हम अक्सर किसी माडल या एक्ट्रेस का हेयर कलर देखकर अपने बालों पर भी उस कलर को करवाने की सोच लेते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह कलर हम पर भी उतना सुंदर लगे जितना उन पर लगता है। हमारे बालों की प्रकृति के अनुसार हमें कैसा रंग अच्छा लगेगा,इस बारे में किसी हेयर एक्सपर्ट से सलाह लें।
ब्लीच क्रीम कैसी हो
ब्लीच क्रीम का प्रयोग अक्सर हम अपने चेहरे के बालों को कलर देने के लिए करते हैं। हमारी त्वचा या चेहरे का रंग और उन पर बालों का रंग कैसा है, उस के अनुसार ब्लीच क्रीम का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप कोई भी ब्लीच क्रीम चेहरे पर लगा लेंगी तो उसका नुकसान हो सकता है। चेहरे पर दाने, खुजली व स्किन बर्न तक हो सकते हैं।
ब्लीच क्रीम लगवाने से पहले ब्यूटीशियन से सलाह लें। ब्लीेच क्रीम की मात्रा पर भी उसका प्रभाव निर्भर करता है। शुरूआत में ब्यूटीशियन की निगरानी में ही इसका प्रयोग करें। जानने के बाद आप इसका प्रयोग स्वयं कर सकती हैं।
टैन हटाना हो तो
अक्सर हम सब टैन हटाने के लिए किसी भी स्प्रे लोशन का प्रयोग कर टैन को खत्म करने की कोशिश करते हैं मगर परिणाम ज्यादा अच्छे नहीं मिलते क्योंकि हम नहीं जानते कि कौन सा लोशन हमारी त्वचा के लिए उपयुक्त है। बेहतर है हम स्वयं कोई भी लोशन या स्प्रे खरीद कर अपनी त्वचा पर ट्राई न करें। अच्छा होगा हम बेबी ऑयल से टेनिंग वाली त्वचा पर मालिश करें और बाद में एक्सफोलिएटर का प्रयोग करें।
जब करना हो होम मेड ब्यूटी मास्क का प्रयोग
प्राकृतिक वस्तुओं से तैयार किया गया ब्यूटी मास्क हमारी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। प्राकृतिक चीजों को मिलाकर मास्क तैयार करें जो खुश्क या तैलीय त्वचा में ही लाभप्रद हो। बस इस बात पर ध्यान अवश्य दें कि आपकी त्वचा खुश्क,तैलीय या नार्मल है, उसी के अनुसार वस्तुओं को मिक्स कर मास्क तैयार कर लगाएंगे तो लाभ मिलेगा।
अगर कभी मास्क लगाने के बाद त्वचा पर खुजली हो या रैशेज पड़ जाएं तो साफ कपड़े या रूमाल को दूध में भिगोकर उस स्थान पर लगाएं और आगे से उन वस्तुओं के मास्क का प्रयोग न करें।
वैक्सिंग कराने जाएं तो
वैक्सिंग करवाने जाएं या घर पर करें तो वैक्स के तापमान पर विशेष ध्यान दें। अधिक गर्म वैक्स त्वचा को जला भी सकती है और दाग धब्बे भी छोड़ सकती है। स्ट्रिप को अगर सही तरीके से न खींचा जाए तो त्वचा निकल भी सकती है। चेहरे पर वैक्सिंग कराते समय विशेष ध्यान दें कि कहीं सुंदर लगने के स्थान पर त्वचा खराब ही न लगने लगे।