नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) बॉक्सिंगबे मुक्केबाजी प्रतियोगिता का दिसंबर में अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (यूएफसी) ऐप पर वैश्विक स्तर पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भारत में होने वाली पहली मुक्केबाजी प्रतियोगिता होगी जिसकी लाइव स्ट्रीम की जाएगी। भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) ने गुरुवार को यह घोषणा की।
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार यूएफसी ऐप पर लाइव स्ट्रीम होने वाली पहली श्रृंखला की प्रतियोगिताओं में पांच दिसंबर को एंथनी पेटिस फाइटिंग चैम्पियनशिप (एपीएफसी) इंडिया वन और 21 दिसंबर को होने वाली बॉक्सिंगबे4 शामिल हैं।
इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हैदराबाद, बेंगलुरु और विशाखापत्तनम में किया जाएगा।