बोस और राल्टे भारतीय फुटबॉल टीम के शिविर में शामिल

0
soccer-ball-goal

मडगांव, 11 अक्टूबर (भाषा) सीनियर डिफेंडर सुभाशीष बोस और मिडफील्डर लालेंगमाविया राल्टे एशियाई कप क्वालीफायर में सिंगापुर के खिलाफ दूसरे चरण के अहम मैच से पहले शनिवार को भारतीय फुटबॉल टीम के शिविर में शामिल हुए।

सिंगापुर में पहला चरण का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा था।

भारत दूसरे चरण की मेजबानी गोवा में करेगा।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने ‘एक्स’ पर यह खबर पोस्ट की, ‘‘सुभाशीष बोस और लालेंगमाविया राल्टे सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 क्वालीफायर के अंतिम दौर के मैच से पहले गोवा में राष्ट्रीय शिविर में शामिल हो रहे हैं और आज से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। ’’

भारत अपने पहले दो मैचों (इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ और हांगकांग से 0-1 से हार) में सिर्फ एक अंक हासिल करने के बाद सिंगापुर के खिलाफ ‘डबल हेडर’ मुकाबला खेल रहा है और यह क्वालीफिकेशन के लिए देश का भाग्य तय कर सकता है।

भारत पिछले महीने सीएएफए नेशंस कप में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंगापुर के खिलाफ मुकाबला खेल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *