पुणे, 16 अक्टूबर (भाषा) एलएनजी और भारी इलेक्ट्रिक ट्रक विनिर्माता कंपनी ब्लू एनर्जी ने 3,500 करोड़ रुपये के निवेश से 30,000 ट्रक की क्षमता वाली एक नई सुविधा स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर करने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।
ब्लू एनर्जी मोटर्स लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध भुवालका ने कहा कि कंपनी ने अब तक इस संयंत्र में पांच लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।
भुवालका ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्ष में भारी-भरकम इलेक्ट्रिक और एलएनजी चालित ट्रक की कुल 30,000 इकाइयों की बिक्री करना है।’’
इससे पहले दिन में, कंपनी ने ‘स्वैपेबल बैटरी’ के साथ अपना पहला हेवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक पेश किया। इस मौके पर पुणे तथा मुंबई के बीच देश का पहला इलेक्ट्रिक गलियारा पेश किया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई-पुणे गलियारे का उद्घाटन किया। यह अगले तीन वर्ष में सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों का विद्युतीकरण करने की कंपनी की योजना के तहत उठाया गया पहला कदम है।
भुवालका ने बताया कि ब्लू एनर्जी के 1,000 से अधिक एलएनजी-चालित ट्रक पहले ही सड़कों पर हैं और कंपनी हरित ट्रक बाजार में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।
ब्लू एनर्जी मोटर्स का वर्तमान में चाकन (पुणे) में विनिर्माण संयंत्र है जहां सालाना 10,000 ट्रक बनते हैं।