नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश स्थित बीएल एग्रो अपने कारोबार का विस्तार करने और अगले पांच वर्षों में अपने राजस्व को 2.5 गुना बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी मुख्य रूप से खाद्य तेल और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ बेचती है।
बीएल एग्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नवनीत रविकर ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि कंपनी चावल और दूध जैसी विभिन्न खाद्य श्रेणियों में विस्तार योजनाओं के वित्तपोषण के लिए ये निवेश करेगी।
बीएल एग्रो समूह ‘बैल कोल्हू’ ब्रांड के तहत खाद्य तेल और ‘नरिश’ तथा अन्य ब्रांडों के तहत प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ बेचती है। उसने वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बरेली स्थित इस पारिवारिक स्वामित्व वाले समूह की अगले पांच वर्षों में कई परियोजनाओं के विस्तार पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है, जिसमें दूध के साथ ही चावल का व्यवसाय भी शामिल है।
निवेश के बारे में पूछने पर रविकर ने कहा, ”हम अगले पांच वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं।” वित्तपोषण के तरीकों के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक संयुक्त उद्यम के साथ ही आंतरिक स्रोतों से भी होगा।
उन्होंने कहा, ”हमारा इरादा बाहरी साझेदारों को लाने और आंतरिक रूप से स्वयं भी वित्तपोषण करने का है।” उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक बाजार में भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए काफी दिलचस्पी है, और रूस, पश्चिम एशिया, यूरोप और यहां तक कि ब्राजील जैसे दक्षिण अमेरिकी देशों की कंपनियां भी साझेदारी के लिए उत्सुक हैं।