जयपुर, 25 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी सरकार को ‘कमजोर’ बताते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
गहलोत ने सरकार की अन्नपूर्णा रसोई व पन्नाधाय बालगोपाल योजना में कथित गड़बड़ियों से संबंधित समाचारों के संदर्भ में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भाजपा सरकार यानी हर ओर भ्रष्टाचार।’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह फैल चुका है,ऐसी कोई जगह नहीं बची है जहां करप्शन न हो। हर योजना में फर्जीवाड़ा हो रहा है। जो योजनाएं हमारी सरकार के समय जनहित में काम कर रही थीं वो अब भ्रष्टाचार के धनहित में काम ली जा रही हैं।
कांग्रेस नेता ने लिखा,’यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि इस समय राजस्थान में इतनी कमजोर सरकार है जो हर मोर्चे पर विफल है और जमकर भ्रष्टाचार कर रही है।’