आयुष्मान खुराना की फिल्‍म ‘थामा’, दिवाली पर आएगी

cfwsxdewa
शुजित सरकार व्दारा निर्देशित फिल्‍म ’विकी डॉनर’ (2012) में आयुष्मान व्दारा गाये गये गीत ’पानी द रंग……..’ के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक  सिंगर और एक्टिंग के लिए बेस्ट मेल डेब्‍यू के फिल्मफेयर अवार्ड मिले।

     पहली फिल्म के साथ ही आयुष्मान खुराना के कैरियर की गाडी चल निकली। उसके बाद ’नौटंकी साला’ (2013), ’बेवकूफियां’ (2014), और ’हवाईजादा’ (2015) बेशक नहीं चलीं लेकिन उन्होंने सारी कसर ’दम लगा के हईशा’ (2015) में पूरी कर दी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की।

फिल्‍म ’मेरी प्यारी बिंदु’ (2017) ज्यादा नहीं चली लेकिन उसके बाद ’बरेली की बरफी’ (2017) ’शुभ मंगल सावधान’ (2017) ’अंधाधुन’ (2018) और ’बधाई हो’ (2018)  की सफलता ने आयुष्मान खुराना को न सिर्फ एक बहुत बड़ा प्रशंसक वर्ग दिया बल्कि आम दर्शकों का चहेता भी बना दिया।

आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म ’आर्टिकल 15’ (2019) ने 63 करोड़, ’ड्रीमगर्ल’ (2019) ने 139 करोड़ और ’बाला’ (2019)  ने 116 करोड़ की जबर्दस्त कमाई की।

जब आयुष्‍मान ने ‘चंडीगढ करे आशिकी’ (2021), ‘अनेक’ (2022) और ‘डॉक्‍टर जी’ (2022) जैसी फ्लाप फिल्मों के बाद कामयाबी की चाह में ‘एन एक्शन हीरो’ (2022) में एक्‍शन को अपनाया तो यह फिल्‍म उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लाप साबित हुई।  

दूसरी तरफ कम बजट की फिल्मों में उनका कमाल जबर्दस्त रहा। ऐसी फिल्‍मों की बदौलत उन्हें हिंदी सिने जगत में वर्सटाइल एक्टर के तौर पर मान्‍यता मिल गई।  

आयुष्मान खुराना ने अपने 13 साल के करियर में लगभग हर जॉनर की फिल्म में काम करते हुए अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। उन्‍होंने छोटी बजट के साथ लगातार कई बड़े हिट्स दिए हैं लेकिन अब आयुष्मान खुराना कई बड़ी बजट वाली फिल्मों में नजर आने वाले हैं।  उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्‍म ‘थामा’ पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेस में है। इस साल 21 अक्‍टूबर, दिवाली के अवसर पर इस फिल्‍म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।  

यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म है जिसे देखने के लिए दर्शक काफी बेचैन हैं। आदित्य सरपोतदार व्‍दारा डायरेक्‍ट की जा रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार्स दिखेंगे। उनकी इस फिल्म को लेकर जबर्दस्‍त बज बना हुआ है।

आयुष्मान खुराना कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ (2019) के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान और वामिका गब्बी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।  

फिल्‍मों के अतिरिक्‍त आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने म्यूजिक बैंड ‘आयुष्मानभव’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह उनका अपना म्‍यूजिक बैंड है। इस बैंड के साथ वह लाइव म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट करते हैं। पिछले दिनों अमेरिका के दौरे पर उनके इस बैंड के प्रति दर्शकों में खासी दिलचस्‍पी देखी गई।