चेन्नई, सात अक्टूबर (भाषा) आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई पर हमले की मंगलवार को निंदा की और कहा कि इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।
पलानीस्वामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय परिसर में न्यायमूर्ति बी आर गवई पर (छह अक्टूबर को एक वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा) हमले की घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।
पलानीस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘किसी भी तरह की हिंसा, खासकर न्याय के ऐसे पवित्र संस्थानों में, अस्वीकार्य है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।’’
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘अराजकता के बीच न्यायमूर्ति गवई की संयमित और गरिमापूर्ण प्रतिक्रिया उनकी ईमानदारी, साहस और हमारे संविधान के आदर्शों में उनके अटूट विश्वास का प्रमाण है।’’