जब तक भाजपा सत्ता में है और मेरी उम्र है, लड़ते रहेंगे : तेजस्वी

0
dcewsxde3

पटना, 13 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि जब तक “दंगाई एवं संविधान विरोधी भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और मेरी उम्र है, उससे लड़ते रहेंगे।’’

उन्होंने यह टिप्पणी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) होटल भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके (तेजस्वी) तथा कुछ अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद की।

तेजस्वी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंज़िल प्राप्त करेंगे।”

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एक महीने पहले बिहार आकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें धमकी दी थी कि उन्हें चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा, “हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी हैं, बिहारी बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी।”

तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने और विपक्षी आवाज़ों को दबाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा के “धमकियों और दमन की राजनीति” का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आईआरसीटीसी मामले में अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने पर कहा, “जो भ्रष्टाचार करेगा, आरोप तो उसी पर तय होगा. आईआरसीटीसी मामले में पूरा लालू परिवार सम्मिलित है।लालू परिवार भ्रष्टाचार और घोटाले के प्रतीक हो गए हैं।इस तरह के घोटालों के कारण बिहार बहुत बदनाम हो चुका है और बिहार विकास से कोसों दूर रहा है. अब ऐसे भ्रष्टाचारियों के प्रतीक लालू परिवार को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *