अमरावती, नौ अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने बीपीसीएल लिमिटेड को नौ से 12 एमएमटीपीए ग्रीनफील्ड रिफाइनरी सह पेट्रो रसायन परिसर स्थापित करने के लिए नेल्लोर जिले में रामय्यापट्टनम बंदरगाह के पास स्थित 6000 एकड़ जमीन लागत के आधार पर आवंटित करने के आदेश जारी किए हैं। इसमें लगभग एक लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की परिकल्पना की गई है।
राज्य सरकार के आदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को परियोजना गतिविधियों के प्रारंभ से 20 वर्ष की अवधि में पूंजीगत व्यय के 75 प्रतिशत तक कुल वित्तीय प्रोत्साहनों को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई, जो 96,000 करोड़ रुपये से अधिक की अल्ट्रा-मेगा परियोजना के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रावधानों के तहत है।
सरकारी आदेश के अनुसार, बीपीसीएल द्वारा चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 4,843 करोड़ रुपये और अगले वर्ष 9,686 करोड़ रुपये निवेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी 2027-28 में 14,529 करोड़ रुपये, 2028-29 में 29,059 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2029-30 में 38,745 करोड़ रुपये यानी कुल 96,862 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम को 15 किस्तों में 43.5 प्रतिशत की पूंजी सब्सिडी, परिचालन चरण के लिए 100 प्रतिशत जीएसटी रिफंड, एसजीएसटी (अपात्र सहित) की वापसी और निर्माण के दौरान आईजीएसटी/सीजीएसटी में राज्य का हिस्सा एवं 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क की छूट मिलेगी।