अमरावती, 13 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को यहां राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अमरावती की ग्रीनफील्ड राजधानी परियोजना के लिए भूमि पूलिंग योजना में भाग लेने वाले किसान भी मौजूद थे।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नगर प्रशासन विभाग के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया। भवन का उद्घाटन सुबह 9:54 बजे किया गया।’’
यह नया भवन राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए), अमरावती विकास निगम लिमिटेड (एडीसीएल) और नगर प्रशासन विभाग की सभी शाखाओं का कार्यालय होगा। यह अमरावती में दोबारा शुरू हुए निर्माण कार्यों के बाद उद्घाटन की जाने वाली पहली इमारत है।