अनाहत सिंह बोस्टन ओपन क्वार्टर फाइनल में हारी

zvfwsxe2

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) महिला राष्ट्रीय चैम्पियन अनाहत सिंह बोस्टन ओपन 15000 डॉलर ईनामी राशि वाले पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मिस्र की जाना स्वाइफी से हारकर बाहर हो गई ।

दिल्ली की अनाहत को जाना ने 11-4 11-9 6-11 3-11 11-5 से हराया ।

अनाहत ने अमेरिका की चार्लोट जे को 11-4 11-6 9-11 11-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी ।