अहमदाबाद, 22 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुजराती नववर्ष ‘बेस्तु वर्ष’ के पहले दिन अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर समर्थकों और शुभचिंतकों से मुलाकात की।
सुबह विभिन्न क्षेत्रों के लोग शाह के थलतेज स्थित आवास पर पहुंचे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने लोगों को गुजराती नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। सुयोग से आज ही शाह का जन्मदिन भी है।
गुजरात में नव वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है। शाह ने ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, ‘‘ सभी गुजराती भाइयों और बहनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और असीम सुख-समृद्धि लेकर आए।’’
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गांधीनगर में इसी तरह के एक कार्यक्रम में नागरिकों से मुलाकात की और उनकी नव वर्ष की शुभकामनाएं स्वीकार कीं।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम से पहले, पटेल ने गांधीनगर स्थित पंचदेव मंदिर और त्रिमंदिर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने गुजराती नव वर्ष के अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत को भी शुभकामनाएं दीं। आचार्य देवव्रत ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।