तेलंगाना में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी अमेरिकी दवा कंपनी एली लिली

0
vfgredsxze4rt

हैदराबाद/ नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी दवा कंपनी एली लिली तेलंगाना में एक अरब डॉलर के निवेश से अपने विनिर्माण एवं वैश्विक दवा आपूर्ति क्षमता का विस्तार करेगी। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी कंपनी के वैश्विक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां एकीकृत कमान नियंत्रण केंद्र में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘तेलंगाना ने अमेरिकी दवा कंपनी एली लिली से एक अरब डॉलर का बड़ा निवेश हासिल किया है। इसके तहत कंपनी हैदराबाद में अपनी विनिर्माण और वैश्विक दवा आपूर्ति क्षमता का विस्तार करेगी।’’

इस निवेश के तहत एली लिली एक नया विनिर्माण संयंत्र और गुणवत्ता केंद्र स्थापित करेगी जिससे राज्य के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

अमेरिकी कंपनी ने भी अलग से जारी एक बयान में कहा कि इस रणनीतिक निवेश से उसकी विनिर्माण एवं आपूर्ति क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी जिससे उसके विकसित होते खंड को समर्थन मिलेगा।

लिली ने 2020 से अमेरिका और दुनिया भर में सुविधाओं के निर्माण, विस्तार एवं अधिग्रहण के लिए 55 अरब डॉलर से अधिक की प्रतिबद्धता जताई है।

एली लिली एंड कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं लिली इंटरनेशनल के अध्यक्ष पैट्रिक जोन्सन ने कहा, ‘‘विश्वसनीय अनुबंध विनिर्माताओं के साथ काम करने से जीवन बदल देने वाली दवाओं को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराने की हमारी क्षमता का विस्तार होगा। यह निवेश हमारे वैश्विक नेटवर्क के भीतर क्षमता निर्माण के केंद्र के रूप में भारत में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है।’’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘‘हैदराबाद में लिली का निरंतर विस्तार दर्शाता है कि वैश्विक स्वास्थ्य सेवा नवाचार में शहर के एक शक्तिशाली केंद्र के रूप में उभर रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *