छोटी-छोटी बातों का हमेशा रखें ख्याल

0
cdfrewqsa

 शरीर के जिस भाग में दर्द हो रहा हो, वहां चाय की पत्ती का लेप लगा दें। दर्द कम हो जाएगा।
 लालटेन जलाते समय तेल में नमक की एक छोटी डली डाल दीजिए। इससे लालटेन की रोशनी तेज हो जाएगी।
 मिक्सी या ब्लेण्डर अगर दूध-दही के इस्तेमाल से बहुत चिकना हो गया हो तो उसे उसमें थोड़ा-सा गरम पानी डालें। दो बूँद लिक्विड सोप डालकर मिक्सी थोड़ी देर चला दें। चिकनाई एकदम साफ हो जाएगी।
 बरसात के दिनों में कार की विंड स्क्रीन को साफ करने के लिए चार चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच पानी और आधा चम्मच नमक मिलाकर मिश्रण बनाएं और इससे विंड स्क्रीन साफ करें। एकदम चमक उठेगा।
 बोतल पर लगा कार्क खोलने में यदि परेशानी हो रही हो तो गर्म पानी में भिगोया हुआ कपड़ा बोतल के किनारे लपेंटें और कार्क पर बर्फ के ठंडे पानी की बूंद डालें। इससे बोतल का कार्क आसानी से खुल जाएगा।
 धूप के चश्मे को साफ करने के लिए परफ्यूम की एक बूंद डालें और उसे टिशू पेपर से साफ कर लें। ग्लास अत्यधिक चमकने लगेगा।
 पिसे हुए नमक में अंडे रखने से अंडे खराब नहीं होते। आप आजमा कर देखिए।
 पुराने टूटे हुए छाते फेंकें नहीं। नये छातों के टूटने पर इनकी मरम्मत में पुराने छाते के पाटर््स काम आ जाते हैं।
 कभी-कभी इस्तेमाल किए जाने वाले टी पॉट में से आने वाली गंध को दूर करने के लिए उसमें क्रिस्टलाइट शुगर डालकर कुछ देर रखिए।
 आप बचे हुए कपड़े धोने के साबुन के टुकड़ों को पुराने मोजे के अंदर रखकर बर्तन मांजने के काम ला सकती हैं।
 वैक्यूम फ्लास्क को धोते समय थोड़ा-सा सिरका डाल दें। इससे किसी भी तरह की गंध समाप्त हो जाती है।
 जंग लगी वस्तुओं से जंग छुड़ाने के लिए उन पर सिरका मलकर थोड़ी देर धूप में रखें। फिर कागज से रगड़कर साफ कर दें।
 कोई व्यंजन बनाते समय अपनी रेसिपी पुस्तिका का सम्बन्धित पन्ना खोलकर पॉलीथिन की थैली में रखें। इससे आप आसानी से पढ़ भी सकेंगी और पुस्तिका घी-तेल आदि के दाग -धब्बे से सुरक्षित रहेगी।
 कनस्तर को बंद करने के पहले एक सेलो टेप का टुकड़ा आधा अंदर और आधा बाहर लगा दें तो टेप से खिंचने पर अगली बार कनस्तर खोलना आसान रहेगा।
 अगर बोतल से टोमैटो सॉस निकालने में दिक्क्त हो रही हो तो उसमें एक स्ट्रॉ डालकर निकाल लें। सॉस आसानी से निकलने लगेगी।
 पाउडर लगाने वाले पुराने पफ का इस्तेमाल चांदी और पीतल की वस्तुओं को साफ करने में किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *