अकासा एयर अगले दो से पांच साल में आईपीओ लाने पर विचार करेगी: सीईओ

0
1053113-akasa-air-plane-1

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने बुधवार को कहा कि एयरलाइन अगले दो से पांच साल में आईपीओ लाने पर विचार करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि एयरलाइन ‘‘अंतहीन एवं अनियंत्रित वृद्धि की दौड़ में शामिल नहीं होगी।’’

एयरलाइन ने अगस्त, 2022 में उड़ान शुरू की थी और इस समय उसके पास 30 विमानों का बेड़ा है।

दुबे ने कहा कि एयरलाइन नकदी के मामले में अच्छी स्थिति में है और ‘‘वित्तीय स्थिति जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उससे हम खुश हैं।’’

उनके अनुसार, एयरलाइन अगले दो से पांच वर्षों में आईपीओ लाने पर विचार करेगी।

अकासा एयर ने अगस्त में कहा था कि उसने प्रेमजी इन्वेस्ट और क्लेपॉन्ड कैपिटल सहित निवेशकों से धन जुटाया है, और इसका उपयोग मुख्य रूप से परिचालन विस्तार के लिए किया जाएगा।

दुबे राष्ट्रीय राजधानी में ‘एविएशन इंडिया एंड साउथ एशिया 2025’ सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।

ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में एयरलाइन की घरेलू बाजार हिस्सेदारी 5.4 प्रतिशत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *