चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के कुछ हिस्सों में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में यह ‘खराब’ श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 रहा।
नारनौल और जींद में भी एक्यूआई 367 रहा जो के ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता वाले अन्य स्थानों में चरखी दादरी (362), रोहतक (358), यमुनानगर (347), फतेहाबाद (320) और बल्लभगढ़ (318) शामिल हैं।
हरियाणा में ‘खराब’ एकक्यूआई वाले स्थानों में बहादुरगढ़ (272), गुरुग्राम (290), करनाल (243), भिवानी (298), फ़रीदाबाद (218), कैथल (237), करनाल (243), कुरूक्षेत्र (226) और सोनीपत (285) शामिल हैं।
पंजाब के अमृतसर में सुबह नौ बजे एक्यूआई 253, जालंधर में 261, पटियाला में 207 और लुधियाना में 234 दर्ज किया गया। वहीं चंडीगढ़ में एकक्यूआई 169 दर्ज किया गया।