लखनऊ, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिहार के लोगों का अभिवादन भोजपुरी में किया ।
आदित्यनाथ आज बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ ने लिखा, ”बिहार के सब भाई-बहिन लोगन के प्रणाम बा…आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों से संवाद का अवसर प्राप्त होगा।”
उन्होंने कहा, ”ज्ञान, क्रांति और भक्ति की धरा बिहार पुन: सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक राजग के साथ है। भ्रष्टाचारी और विभाजनकारी ताकतों का जवाब हमें एकजुट होकर देना है। बिहार है तैयार, फिर राजग सरकार।”
यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का, बिहार का दूसरा दौरा है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।