नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने गुजरात के खावड़ा में 112.5 मेगावाट क्षमता की बिजली परियोजनाओं का परिचालन शुरू कर दिया है, जिससे उसकी कुल उत्पादन क्षमता 16,598.6 मेगावाट हो गई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने अपनी अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सिक्स लि. के माध्यम से 87.5 मेगावाट की सौर परियोजना का संचालन शुरू किया है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव बी लि. के माध्यम से उसी स्थान पर 25 मेगावाट की एक हाइब्रिड परियोजना चालू की गई है।
प्रासंगिक मंजूरी के आधार पर इन संयंत्रों को चालू करने और 30 सितंबर, 2025 से बिजली उत्पादन शुरू करने का निर्णय लिया गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इन संयंत्रों के चालू होने के साथ एजीईएल की कुल परिचालन नवीकरणीय उत्पादन क्षमता बढ़कर 16,598.6 मेगावाट हो गई है।