फिल्म ‘हाटक’ को लेकर सुर्खियों में हैं अदा शर्मा

0
cdfewdsaxzw34

अदा शर्मा का शुमार बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में होता है। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपनी दिलकश मुस्कान, फिटनेस और शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।

ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक अदा शर्मा का हर अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। अदा ने फिल्मों के साथ-साथ फैशन और स्टाइल से भी फैंस को इंप्रेस किया है। उनका ड्रेसिंग सेंस दूसरी एक्‍ट्रेस से काफी हटकर है ।

फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय और अलग-अलग तरह की भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा की ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।

अदा शर्मा पिछली बार फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ (2025) में नजर आई थीं। हालांकि अनुपम खेर, इश्‍वाक सिंह और विवेक ओबेरॉय स्‍टॉरर उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन विक्रम भट्ट व्‍दारा निर्देशित इस फिल्‍म में अदा के काम को खूब सराहना मिली।

अब अदा अजय के शर्मा व्‍दारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘हाटक’ के जरिए दर्शकों के सामने एक बिल्कुल अलग अंदाज में आने वाली हैं। इस फिल्‍म को लेकर वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

‘हाटक’ अजय के शर्मा के करियर की पहली डायरेक्टोरियल वेंचर है। इस प्रोजेक्ट को लेकर इंडस्ट्री में काफी उत्सुकता है। प्रशंसक भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि लंबे समय बाद अदा शर्मा एक मजबूत और तीखे किरदार में देखने का मौका मिलने वाला है।

‘हाटक’ की रिलीज को लेकर मेकर्स ने फिलहाल आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है हालांकि उम्मीद है कि फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *