अभिषेक को अपना खेल और पहचान पता है, उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही खेलेगा : सूर्यकुमार

0
riiv52ps_suryakumar-yadav_625x300_25_September_25

मेलबर्न, 31 अक्टूबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी से अपने लिये एक पहचान बनाई है और उसे आगे भी इसी तरह से खेलते रहना चाहिये ।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 18 . 4 ओवर में 125 रन पर आउट हो गई जिसमे अभिषेक ने 37 गेंद में 68 रन बनाये । आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य सिर्फ 13 . 2 ओवर में हासिल कर लिया ।

सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा ,‘‘ अभिषेक काफी समय से ऐसे ही खेल रहा है । उसे अपने खेल और अपनी पहचान के बारे में पता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह इसमे बदलाव नहीं करने जा रहा और उम्मीद है कि वह ऐसे ही खेलता रहेगा और हमारे लिये ऐसी कई पारियां खेलेगा ।’’

भारतीय कप्तान ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तारीफ की जिन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे ।उन्होंने कहा ,‘‘ पावरप्ले में जिस तरह से हेजलवुड ने गेंदबाजी की , वह बेहतरीन थी । पावरप्ले में चार विकेट गिरने के बाद दबाव से उबरना मुश्किल है ।’’

आस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भी हेजलवुड की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ अच्छा हुआ कि हम टॉस जीत गए । पिच में नमी थी और हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया । हमें शुरूआत में कुछ विकेट चाहिये थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले विश्व कप से हमने 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने की कोशिश की है जो जरूरत पड़ने पर टीम में आ सके और सभी से जुड़ सकें ।’’

प्लेयर आफ द मैच हेजलवुड ने कहा ,‘‘ मैने सही जगहों पर गेंद डालने की कोशिश की और सब कुछ सही रहा । अब मैं एशेज के लिये तैयार हूं ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *