नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) भारत के अभय सिंह ने सिलिकॉन वैली ओपन स्क्वाश में जीत से शुरूआत की लेकिन हमवतन वेलावन सेंथिलकुमार और रमित टंडन को अमेरिका के रेडवुड सिटी में चल रहे पीएसए गोल्ड टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में हार का सामना करना पड़ा।
दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी अभय ने मिस्र के करीम एल हैमामी को 12-10, 11-7, 13-11 से हराया और अब 130,500 डॉलर पुरस्कार राशि के दूसरे दौर में शनिवार को उनका सामना फ्रांस के नौवें नंबर के खिलाड़ी विक्टर कोयूईन से होगा।
सेंथिलकुमार को मिस्र के करीम एल टोरके से 3-11, 5-11, 9-11 जबकि टंडन को हंगरी के बलाज्स फरकास से पांच सेट में हार मिली। फरकास ने 12-10, 5-11, 5-11, 11-9, 11-8 से जीत हासिल की।