इक्कीसवी सदी भारत की, 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार होगा: प्रधानमंत्री मोदी
Focus News 16 October 2025 0
कुरनूल, 16 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की है और 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा।
भारत के ‘मेक इन इंडिया’ पारिस्थितिकी तंत्र की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में घरेलू स्तर पर निर्मित ‘चीजों’ की ताकत देखी, जो 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ चलाया गया सैन्य अभियान था।
प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लिए 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 21वीं सदी भारत की होगी।”
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश को अब मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के रूप में दूरदर्शी नेतृत्व हासिल है तथा केंद्र सरकार राज्य को पूरा सहयोग दे रही है।
मोदी ने कहा कि गूगल के ‘एआई हब’ निवेश से एक नया अंतरराष्ट्रीय ‘सब-सी गेटवे’ विकसित होगा, जिससे कई देशों की समुद्र के नीचे बिछाई गई केबल प्रणालियां जुड़ी होंगी और ये पूर्वी तट पर विशाखापत्तनम तक आएंगी।
उन्होंने कहा, “पिछले 16 महीनों से आंध्र प्रदेश में विकास का वाहन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और ‘डबल इंजन’ सरकार में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है।”
मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश न केवल स्वाभिमान और संस्कृति की भूमि है, बल्कि विज्ञान और नवाचार का केंद्र भी है।
उन्होंने दावा किया कि आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया है, उनसे ‘कनेक्टिविटी’ में सुधार होगा, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के लोगों का जीवन बेहतर होगा।
मोदी ने आरोप लगाया कि 11 साल पहले जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रति व्यक्ति बिजली की औसत खपत 1,000 यूनिट से भी कम थी, लेकिन उस समय देश ‘ब्लैकआउट’ की चुनौतियों से भी जूझ रहा था और हमारे गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं थे।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
ये परियोजनाएं उद्योग, बिजली, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं।
मोदी ने कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर लगभग 2,880 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखी।
उन्होंने कुरनूल में ओर्वाकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा में कोप्पर्थी औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी, जिनमें कुल 4,920 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।
राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास एवं कार्यान्वयन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) और आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम लिमिटेड (एपीआईआईसी) की ओर से संयुक्त रूप से विकसित इन आधुनिक बहु-क्षेत्रीय औद्योगिक केंद्रों में ‘प्लग-एंड-प्ले’ अवसंरचना और ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणा शामिल होगी।
इन औद्योगिक केंद्रों से 21,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने और लगभग एक लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है, जिससे आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में औद्योगिक विकास एवं वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने सब्बावरम से शीलानगर तक 960 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से छह लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग की भी आधारशिला रखी। इस परियोजना का उद्देश्य बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में भीड़भाड़ को कम करना और व्यापार एवं रोजगार को सुगम बनाना है।
मोदी ने पिलेरू-कलूर खंड सड़क को चार लेन वाली सड़क में बदलने से जुड़ी परियोजना, कडप्पा-नेल्लोर सीमा से मुख्यमंत्री पुरम तक सड़क चौड़ीकरण और एनएच-165 पर गुडिवाडा तथा नुजेला रेलवे स्टेशन के बीच निर्मित चार लेन के रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कोठावलासा-विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन और पेंडुर्थी तथा सिम्हाचलम उत्तर के बीच रेल फ्लाईओवर की आधारशिला रखी।
मोदी ने कोट्टावलसा-बोड्डावरा खंड और शिमिलिगुडा-गोरापुर खंड के दोहरीकरण से जुड़ी परियोजना का उद्घाटन किया।
ऊर्जा क्षेत्र में मोदी ने गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण लगभग 1,730 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह आंध्र प्रदेश में लगभग 124 किलोमीटर तथा ओडिशा में 298 किलोमीटर तक फैली हुई है।
उन्होंने चित्तूर में इंडियन ऑयल के 60 टीएमटीपीए (हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष) एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र का उद्घाटन किया, जिसे लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है।
मोदी ने कृष्णा जिले के निम्मलुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से लगभग 360 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित ‘एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट फैक्टरी’ का उद्घाटन किया।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने नांदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में पंचमुरलु (गाय के दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पवित्र मिश्रण) से रुद्राभिषेक किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मंदिर में मौजूद थे।”
मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गए, जो एक स्मारक परिसर है। इसमें एक ध्यान कक्ष भी है, जिसके चारों कोनों पर चार प्रतिष्ठित किलों-प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल, जबकि बीच में महान राजा छत्रपति शिवाजी की गहन ध्यान मुद्रा वाली एक प्रतिमा स्थापित की गई है।
श्री शिवाजी स्मारक समिति की ओर से संचालित इस ध्यान कक्ष की स्थापना 1677 में छत्रपति शिवाजी की पवित्र तीर्थस्थल की ऐतिहासिक यात्रा की याद में की गई थी।