विश्व जूनियर चैम्पियनशिप : तन्वी ने पदक जीता, हुड्डा चूकी

0
Untitled-17

गुवाहाटी,  शीर्ष वरीयता प्राप्त तन्वी शर्मा ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारत का पदक पक्का कर दिया जब वह जापान की साकी मत्सुमोतो को हराकर महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंची ।

सोलह वर्ष की तन्वी ने मत्सुमोतो को 13 . 15, 15 . 9, 15 . 10 से हराया ।

वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की अन्यापत फिचित्फोन से 12 . 15, 13 . 15 से हारकर बाहर हो गई ।

भारत की भव्या छाबड़ा और विशाखा टोप्पो की जोड़ी चीनी ताइपै के हुंग बिंग फू और चोउ युन अन से 9 . 15 , 7 . 15 से हारकर बाहर हो गई ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *