न्यू ताइपे सिटी, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर युवराज संधू रविवार को यहां तीसरे दौर में चार ओवर 76 के स्कोर से मरकरीज ताइवान मास्टर्स में संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर हैं।
संधू ने दो बर्डी की लेकिन चार बोगी और एक डबल बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर चार ओवर रहा। उनका कुल स्कोर आठ ओवर रहा।
शुरुआती दो दौर के बाद एकल बढ़त बनाने वाले थाईलैंड के अतिरुज विनाइचेरोनचाइ (एक ओवर 73) और उनके हमवतन रतानोन वनासरिचान (दो अंडर 70) छह अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।