जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए वेदांता की बोली सबसे ऊंची

0
dfreewsaz

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) खनन क्षेत्र की कंपनी वेदांता लि. ने कर्ज में डूबी हुई जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएआईएल) को खरीदने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है।

सूत्रों के मुताबिक, वेदांता ने सफल बोली लगाने के बाद कहा कि वह एनसीएलटी की मंजूरी मिलते ही 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और बाकी की रकम अगले पांच से छह सालों में चुकाएगी।

वेदांता ने करीब 12,505 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अदाणी समूह को पीछे छोड़ दिया है।

यह बोली बैंकों द्वारा आयोजित नीलामी में लगाई गई थी, जिनका उद्देश्य जयप्रकाश ग्रुप के लिए खरीदार ढूंढना था। जयप्रकाश समूह रियल एस्टेट, सीमेंट, बिजली, होटल और सड़कों जैसे क्षेत्रों में काम करता है।

जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड इस समय आईबीसी (दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता) के तहत दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इस प्रक्रिया के तहत, 24 जून को समाधान योजनाएं मांगी गईं। इसके बाद, पांच कंपनियों — वेदांता, अदाणी, डालमिया, जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक के बीच इसे हासिल करने के लिए मुकाबला हुआ। इसमें वेदांता ने 12,505 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई।

सूत्रों के मुताबिक, जेएआईएल के लिए वेदांता को सबसे ऊंची बोली लगाने वाला बोलीदाता घोषित किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा भुगतान एक साथ नहीं किया जाएगा, बल्कि किस्तों में होगा। पहली किस्त करीब 4,000 करोड़ रुपये की होगी, जो एनसीएलटी की मंजूरी मिलने के बाद दी जाएगी। इस मंजूरी में करीब एक साल का समय लग सकता है। बाकी बची हुई रकम अगले पांच से छह सालों में चुकाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *