देहरादून, 21 सिंतबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरों और स्वदेशी अभियान पर जनप्रतिनिधियों से जनजागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नई दरों का लाभ आम जनता और व्यापारिक समुदाय तक तेजी से पहुंचाने के लिए प्रदेश में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस संबंध में उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से 22 से 29 सितंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करने को कहा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रभारी मंत्री अपने जिलों में तथा विधायक अपनी विधानसभाओं में अभियान का नेतृत्व करेंगे।
देश और राज्य की आर्थिक शक्ति को बढ़ाने में प्रत्येक नागरिक के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए धामी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि स्वयं इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और इसे जन अभियान का स्वरूप दें।
मुख्यमंत्री ने नए कर ढ़ाचे को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नयी जीएसटी दरों से उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड ”हाउस ऑफ हिमालयाज” और जीआई टैग प्राप्त 27 उत्पाद, एक जनपद दो उत्पाद योजना तथा अन्य स्थानीय हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इससे आत्मनिर्भर उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग मिलेगा।