उद्धव ने कृषि ऋण माफी और विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
Focus News 27 September 2025 0
मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर किसानों का कर्ज पूरी तरह से माफ करने की शनिवार को मांग की। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने का भी आग्रह किया।
राज्य में मौजूदा स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को शासन करना नहीं आता।
महाराष्ट्र में 20 सितंबर से जारी भारी बारिश और उसके कारण उफनाई नदियों के चलते राज्य के कई हिस्सों, खासकर मराठवाड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सरकार के मुताबिक, वर्षा जनित हादसों में कम से कम नौ लोगों की जान गई है, जबकि बाढ़ के कारण 30,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
उद्धव ने मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों ने न केवल अपनी फसलें गंवा दी हैं, बल्कि भारी बारिश ने कृषि क्षेत्रों में उपजाऊ मिट्टी को भी बहा दिया है।
उन्होंने दावा किया कि किसानों को खेतों को फिर से बुवाई के लिए तैयार करने में कम से कम तीन से पांच साल का समय लगेगा।
उद्धव ने कहा, “इसके अलावा, किसानों पर कर्ज का भारी बोझ भी है। अब समय आ गया है कि कृषि ऋण पूरी तरह से माफ कर दिया जाए। हम राज्य के किसानों के ऋण पूरी तरह से माफ करने की मांग करते हैं, क्योंकि भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रभावित किसानों के लिए 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर राहत की घोषणा करनी चाहिए।
उद्धव ने भारी बारिश के बाद किसानों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा के लिए राज्य विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की।
इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद करने का आग्रह किया था।
उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र के लिए 50,000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा करनी चाहिए।
किसानों के लिए तत्काल राहत की मांग करते हुए विपक्षी दल शिवसेना (उबाठा) और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अलग-अलग विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। उन्होंने सरकार से राज्य में “सूखा” घोषित करने की मांग की है।
उद्धव ने कहा कि किसानों को पिछले दो-तीन वर्षों में सरकार की ओर से घोषित 14,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता अभी तक नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
उद्धव ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता की नियुक्ति में अड़ंगा डालकर सत्तारूढ़ पार्टी अपनी कायरता प्रदर्शित कर रही है। शिवसेना (उबाठा) ने पार्टी विधायक भास्कर जाधव को राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने की मांग की है।