बेंगलुरु, शीर्ष वरीयता प्राप्त स्निग्धा कांता और गैर वरीयता प्राप्त रोहित गोबीनाथ ने मंगलवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए केएसएलटीए आईटीएफ विश्व टेनिस टूर जूनियर्स टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
लड़कों के वर्ग में रोहित ने पहले दौर में सातवें वरीय प्रकाश सरन को कड़े मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद 2-6, 6-3, 6-2 से हराया। रोहित ने लगभग दो घंटे में जीत दर्ज की।
लड़कियों के एकल वर्ग में स्निग्धा ने गैर वरीयता प्राप्त श्रेया देशपांडे के खिलाफ 6-2, 6-1 की आसान जीत के साथ अंतिम 16 में प्रवेश किया।