पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार डोंग में ‘सन राइज फेस्टिवल’ का आयोजन करेगी : खांडू

0
er4rewdsa

ईटानगर, छह सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने देश के सबसे पूर्वी गांव अंजॉ जिले के डोंग में शनिवार को पांच दिवसीय ‘सन राइज फेस्टिवल’ शुरू करने की घोषणा की।

खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ राज्य के अंजॉ जिले के वालोंग में उतरा, और डोंग की ओर बढ़ा, वह स्थान जहां सूर्य की पहली किरण भारतीय धरती को छूती है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव 29 दिसंबर से दो जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव आगंतुकों को ‘उगते सूरज की भूमि’ में नए साल की पहली सुबह का स्वागत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

खांडू ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘पर्यटन को बढ़ावा देने और साहसिक लोगों तथा प्रकृति प्रेमियों के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष से हम डोंग में पांच दिवसीय ‘सन राइज फेस्टिवल’ का आयोजन करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *