नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि एच3एन2 फ्लू के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी अस्पताल स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सिंह ने कहा, ‘‘एच3एन2 के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। यह एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है, लेकिन उचित प्रबंधन के लिए दिल्ली के सभी अस्पताल तैयार हैं।’’