गड्ढों की समस्या पूरे देश में है, सरकार बेंगलुरु में इसे ठीक कर रही है: शिवकुमार

fr3ewsz4

बेंगलुरु, 23 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में गड्ढों की समस्या है और मीडिया में इसे इस तरह से दिखाना कि समस्या सिर्फ कर्नाटक में है, यह सही नहीं है।

शिवकुमार बेंगलुरु विकास मामलों के प्रभारी मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को ठीक करना सरकार का कर्तव्य और जिम्मेदारी है और वह इस पर काम कर रही है।

उन्होंने सत्ता में रहते हुए सड़कों की मरम्मत नहीं करने और अब नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को उठाने के लिए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ऑनलाइन ट्रकिंग मंच ब्लैकबक के आवागमन और सड़क संबंधी बुनियादी ढांचे की समस्याओं का हवाला देते हुए कंपनी को बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड (ओआरआर) स्थित बेलंदूर स्थित अपने मौजूदा स्थान से हटाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मोहनदास पई और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ जैसे बेंगलुरु के उद्योग जगत के दिग्गजों ने हाल में इस संबंध में राज्य सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

ब्लैकबक, ट्रक ऑपरेटरों के लिए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल मंच है जो ट्रक ऑपरेटरों को खाली ट्रकों में लोड ढूंढने, खर्चो को नियंत्रित करने और लोड प्राइसिंग तय करने में मदद करता है।

भाजपा की कर्नाटक इकाई ने भी राज्य भर में खासकर बेंगलुरु में सड़कों की हालत के मुद्दे पर 24 सितंबर को सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

शिवकुमार ने बिहार रवाना होने से पहले यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बारिश के बावजूद गड्ढे भर रहे हैं। हर निगम (बेंगलुरु में पांच निगम) में लगभग एक हजार गड्ढे भरने का काम रोजाना किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली गए थे और उन्होंने वहां की सड़कें देखी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया अपने दिल्ली के पत्रकारों से पूछें कि कितने गड्ढे हैं? प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने वाली सड़क पर कितने गड्ढे हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बड़ी आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) कंपनियों और अन्य लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसी समस्याएं (गड्ढों की समस्या) हर जगह हैं, हम अपना काम कर रहे हैं। यह समस्या पूरे देश में है लेकिन हमारा कर्तव्य है और हम इसे पूरा करेंगे।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चीजों को इस तरह से दिखाना कि ऐसा सिर्फ कर्नाटक में ही हैं, यह ठीक नहीं है। उन्होंने पूछा, ‘‘अगर भाजपा सरकार के दौरान सड़कों का रखरखाव होता, तो अब ऐसी स्थिति क्यों पैदा होती?’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा ने) ऐसा नहीं किया। चुनाव (निगम चुनाव) नजदीक आ रहे हैं, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। हम अपना फर्ज निभाएंगे।’’

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने बिहार जा रहे हैं।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘कल बिहार में हमारी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक है, मुख्यमंत्री आज शाम को रवाना हो रहे हैं। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में एक विस्तारित कार्यसमिति की बैठक भी है और हम उसमें शामिल होंगे।’’