तेलंगाना : देवजी को भाकपा (माओवादी) का नया महासचिव बनाया गया

0
image-2025-09-09T130017.820-780x470

हैदराबाद, 10 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के शीर्ष माओवादी कमांडर थिप्पिरी तिरुपति उर्फ ​​देवजी को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा (माओवादी) का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पूर्व महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू 21 मई को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया था।

सूत्रों ने बताया कि 60 वर्षीय देवजी को संगठन का नया महासचिव नियुक्त करने का फैसला हाल में बस्तर में हुई एक बैठक में लिया गया।

तेलंगाना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि बैठक हुई थी और निर्णय लिया गया। यह सब रणनीति है जिसके तहत वे (माओवादी) (अपना प्रमुख) चुनते हैं।’’

अधिकारी ने तेलंगाना के जगतियाल जिले के रहने वाले देवजी को एक प्रमुख रणनीतिकार बताया।

खबरों के अनुसार, देवजी ने पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) का गठन किया था और बाद में भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का एक प्रमुख सदस्य और माओवादी पार्टी का पोलित ब्यूरो सदस्य बन गया।

बताया जाता है कि उसने कई माओवादी हमलों की साजिश रची और अप्रैल 2010 में दंतेवाड़ा में हुए हमले में उसकी अहम भूमिका थी, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 74 जवान मारे गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *