त्वेसा पहले दौर के बाद संयुक्त 17वें स्थान पर

dfrt543wq

एलिकांटे (स्पेन), 19 सितंबर (भाषा) लेडीज यूरोपियन टूर में खेलना जारी रखने के लिए अपना कार्ड बरकरार रखने को प्रयासरत भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने ला सेला ओपन में एक अंडर 71 के स्कोर के साथ अच्छी शुरुआत की और वह पहले दौर के बाद संयुक्त 17वें स्थान पर हैं।

त्वेसा ला सेला गोल्फ रिसोर्ट में आयोजित की जा रही इस 10 लाख यूरो इनामी प्रतियोगिता में खेल रही सात भारतीय महिला खिलाड़ियों में पहले दौर के बाद सबसे आगे हैं।

हिताशी बख्शी (72) संयुक्त 28वें, जबकि दीक्षा डागर और प्रणवी उर्स 73-73 के स्कोर के साथ संयुक्त 44वें स्थान पर हैं। रिद्धिमा दिलावरी (75) संयुक्त 77वें स्थान पर हैं। अवनि प्रशांत (78) और वाणी कपूर (78) संयुक्त 113वें स्थान पर हैं और उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

युुवा खिलाड़ी अन्ना हुआंग ने बोगीरहित 64 का स्कोर बनाकर पहले दिन के अंत में दो स्ट्रोक की बढ़त बना ली।