शादी को लेकर उत्‍सुक हैं तान्या मित्तल

0
sdweewqsa
27 सितंबर, 2000 को मध्‍यप्रदेश के ग्वालियर में पैदा हुई सोशल मीडिया क्रिएटर तान्या मित्तल टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट के तौर पर अपने स्वभाव और खुलासों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। बिग बॉस हाउस में एंट्री के बाद से ही वह खूब चर्चा में हैं।

हाल ही में तान्या मित्तल ने अपने निजी जीवन और शादी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि उनका जल्द शादी करने का प्लान है और वो शो खत्म होने के बाद अगले साल जनवरी में शादी करने के बारे में सोच रही हैं।

तान्या ने यह भी बताया कि शादी के बाद वो किस तरह की पत्नी बनना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा कि वो अपने पति का प्यार से ख्याल रखेंगी। उन्हें हाथ से खाना खिलाएंगी और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखेंगी।

तान्या मित्तल ने हायर एजुकेशन हासिल करने से पहले ग्वालियर के विद्या पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। क्रिएटिविटी और इनोवेशन में उनके इंटरेस्ट के चलते उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, और आर्किटेक्ट की पढ़ाई की।

‘बिग बॉस 19’ में एंट्री के पहले तान्या मित्तल ने इन्फ्लुएंसर, बिजनेस वुमन, पॉडकास्टर और मॉडल के रूप में खूब नाम कमाया। तान्या की खुद की अपनी बिजनेस कंपनी ‘हैंडमेड लव विद तान्या’ है, जो हाथ से बने हैंडबैग, एक्सेसरीज और साड़ियां बेचती है।

तान्या मित्तल को 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का ताज पहनाया गया था। जिसने उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। अपनी मल्टीपल पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली  तान्या मित्तल का स्टाइलिश अंदाज उनके फैंस को खूब लुभाता है।

सोशल मीडिया पर तान्या बेहद पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स फोलो करते हैं। महाकुंभ के दौरान लोगों की मदद करते हुए जब उनका एक  वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्‍सुक हो उठा था। उसके बाद उनकी पहचान  और फॉलोअर्स की तादाद में गजब का इजाफा हुआ। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *